Karnataka JD(S) Kumar Swami slams Yedurappa and BJP . In his recent statement, he declares his confidence and faith on party's MLA and Targets others on 12 missing MLA. Watch the above video and know the whole story. <br /> <br />कर्नाटक चुनाव नतीजों के बाद ये माना जा रहा था कि, जेडीएस और कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी से जा मिले है । ऐसे में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कुमार स्वामी ने विधायकों पर भरोसा जताते हुए कहा कि, उन्हें तोड़ पाना बीजेपी के लिए मुश्किल भरा काम है । इस वीडियो में देखिए क्या है पूरा मामला ।